X

Corona virus kya hai ? Aur Iski Puri Information

आज हम बात कर रहे Corona virus kya hai ? Aur Iski Puri Information ऐसे वायरस की जो चीन से लेकर अमरीका ,यूरोप सहित पूरी दुनिया में फैल गया है और फैलता ही जा रहा है , विश्व स्वास्थ संगठन ने इसको वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है, सबसे बड़ी बात तो यह है की इसकी वैक्सीन नहीं बन पायी है|

इसकी वैक्सीन बनने में अभी वक्त लगेगा और इसने दुनिया के लगभग सभी देशो यानी दुनिया के 190 से ज्यादा देशो को अपनी चपेट में ले लिया है |विश्व स्वास्थ संगठन की माने तो इससे अब तक पूरी दुनिया में 3 ,82 ,000 से ज्यादा मोते हो चुकी है और पूरी दुनिया में 64 लाख 50 हजार से भी ज्यादा संक्रमित मामले सामने आये है |पूरी दुनिया में करीब 3 अरब से ज्यादा की आबादी लोक डाउन है |

चीन के वुहान से फैले इस वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है अगर बात करे अमरीका और यूरोप के देशो की तो यहाँ हालत सबसे ज्यादा ख़राब है हालाँकि कुछ एशियाई देशो की बात करे तो वहा भी बड़ी तेज़ी से फैल रहा है जैसे रूस में | भारत में भी यह बड़ी तेज़ी से पाव पसार चुका है और तेज़ी से फैल रहा है |

भारत में अब तक 200,000 से भी ज्यादा मामले सामने आये है जिनमे लगभग 6000 लोगो की मोते हो चुकी है दुनिया का हर देश अपने घरो में कैद हो चुका है दुनिया की रफ़्तार थम सी गयी है दुनिया की इकॉनमी पर इसकी गहरी मार पड़ी है और दुनिया भयानक वैश्विक मंदी की और चला गया है अब हम इस पर विस्तार से जानेंगे Corona virus kya hai ? Aur Iski Puri Information

1. Corona virus kya hai ?

Corona virus kya hai ? कोरोना वाइरस का संबंद ऐसे वायरस परिवार से है कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो जानवरो और इंसानो को बीमार बनाता है यह ऐसा वायरस है जो सीधे कोशिकाओं पर हमला करता है और यह कोशिकाओं का उपयोग खुद को पुन उत्पन करने के लिए करता है एक्सपर्ट के अनुसार यह वायरस मनुस्यो,मवेशियों, सुवर, मुर्गी, बिल्ली, और जंगली जानवरो में पाया जाता है यह वायरस इंसान के बाल से 900 गुना छोटा है लेकिन बहुत खतरनाक है |

Read also hindifreedom.com/other-info/44/ब्रह्माण्ड-के-कुछ-अनसुलझ/(opens in a new tab)

2. Corona virus kaise phalta hai ?


Corona virus kya hai ? तो हमने जान लिया है अब हम यह जानते है की यह जैसे फैलता है ? यह वायरस पालतू जानवरो जैसे बिल्ली और कुतो को भी संक्रमित कर सकता है इनके संपर्क में आने से भी फैलता है और मनुष्यो से मनुष्ये के सम्पर्क और छींक आदि से भी फेलता है क्युकी यह वायरस फैंफड़ों को संकर्मित करता है इसलिए छींक और चुम्बन से भी फैल सकता है |

3. Corona virus ke kya laksan hai ?

इसके संकर्मण से आपको बुखार,जुकाम,सांस की प्रॉब्लम,नाक का बहना और गले में खराश जैसी समस्या होती है और गंभीर मामलो में निमोनिया एवं किडनी को नुक्सान पहुंचने से लेकर मोत तक हो सकती है इस वायरस के लक्षण स्वाइन फ्लू से काफी मिलते जुलते है इस कोरोना वायरस लक्षण 14 दिन के बाद दिखाई देते है यह विशषकर अधिक उम्र के लोगो और हार्ट , किडनी और डाइबिटीज़ के लोगो के लिए ज्यादा खतरनाक है

Read also hindifreedom.com/interesting-fact/802/जापान-से-जुड़े-50-रोचक-तथ्य-जो/(opens in a new tab)

4. Corona virus ka treatment ?

हालाँकि Corona virus kya hai ? और कैसे यह फैला है इसका अभी पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है |इसलिए इस वायरस का अभी तक कोई ट्रीटमेंट नहीं है इसके बचाव का टीका अभी तक नहीं बना है वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन बनाने के लिए रिसर्च कर रहे है लकिन नए वायरस को समझना और वैक्सीन बनाने में अभी समय लगेगा और अभी कोरोना वायरस मरीज़ो को मलेरिया, स्वाइन फ्लू और दूसरी एंटीबायोटिक दवाई दी जाती है लेकिन यह इतनी कारगर नहीं होती है|

हालाँकि इससे कुछ लोग ठीक भी हो जाते है पर यह तय नहीं है की सब ठीक हो यह हमारे रोग प्रतिरोधकता सिस्टम पर निर्भर करता है इस वायरस से सबसे ज्यादा खतरा 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगो और बच्चो को होता है |क्यकि यह एक जानलेवा और तेज़ी से फैलने वाला वायरस है ,अत: इसका बचाव ही एक मात्र उपाय है |

5. CORONA VIRUS SE BACAV KAISE KARE

मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ ने इससे बचने के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किये है जिनमे

अपने मुख पर मास्क लगा के रखे

एक दूसरे के संपर्क में आने से बचे

जिसको सर्दी जुकाम या अन्य सांस संबंदी बीमारी है उससे कम से कम १ मीटर की दुरी बना के रखे

अपने हाथो को सेनिटाइज़र से साफ़ करे

जितना हो सके घरमे ही रहे कोई पार्टी करने से बचे

अंडे, मीट , या कोई भी मासाहार खाने से बचे

खांसते छींकते समय मुख पर रुमाल रखे

जंगली जानवरो के संपर्क में आने से बचे

6.भारत में कोरोना वायरस (Corona virus in India )

Corona virus kya hai – भारत में कोरोना की संख्या लगातार बढ़ रही है पहले की तुलना में अभी यह वायरस बहुत तेज़ी से फैल रहा है भारत अब विश्व का 3 वा सबसे प्रभावित देश बन गया है भारत में अब तक 10 ,07 ,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके है आज एक दिन में सबसे ज्यादा 35000 मामले सामने आये है जो बहुत ज्यादा है और कोरोना वायरस का संक्रमण लगभग सभी राज्यों तक फैल गया है |

भारत में यह वायरस अभी स्टेज 2 को पार कर चूका है सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र में 72,000 से ज्यादा मामले ,तमिलनाडु में 24000 मामले ,दिल्ली में 22,132 मामले ,गुजरात में 17 ,632 मामले ,राजस्थान में 9,475 मामले ,उतरप्रदेश में 8,813 मामले ,मध्यप्रदेश में 8,420 मामले ,यह भारत के सबसे प्रभावित कोरोना राज्य है | महाराष्ट्र सबसे प्रभावित राज्य में मुंबई देश का कोरोना कैपिटल है अकेले मुंबई में 42000 कोरोना मामले है | भारत के सभी राज्य लॉक डाउन 2 महीने से लॉक डाउन में है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को देश में लॉक डाउन का एलान किया है और यह अभी भी जारी है भारत में यह वायरस अभी स्टेज 2 को पर कर गया है |

Read also hindifreedom.com/interesting-fact/609/मानव-शरीर-से-जुड़े-100-रोचक-तथ्/(opens in a new tab)

7. चीन, अमरीका और ुरोपियन देशो में कोरोना वायरस ( Corona virus in China ,amrica and Italy)

1. चीन के वुहान शहर से निकले इस वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया अगर चीन की बात की जाए तो चीन में 83000 मामले सामने आये है और इससे मरने वालो की संख्या 4634 से ज्यादा की है लेकिन चीन में हालत पूरी तरह से काबू में आ गए है और जिंदगी पटरी पर लोट रही है |

2.इटली में अब हालात काबू में है यहाँ पर यह एक समय था जब हालात बेकाबू थे महामारी बन चुका था इटली में अब तक कुल 2 ,33 ,000 से ज्यादा मामले सामने आये है और मरने वालो की संख्या 33,500 के पार चली गयी है इससे आप अंदाजा लगा सकते है की हालात कितने ज्यादा ख़राब है |

3 . अमरीका दुनिया का सबसे प्रबावित कोरोना देश है अमरीका में हालात बेकाबू है अमरीका में कुल 19,00,000 लाख से भी ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हुए है और यह बढ़ते ही जा रहे है | अमरीका में कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 1,08 ,000 के पार कर गया है |जो पूरी दुनिया का 25% से भी ज्यादा है|

अमरीका की कोरोना की वजह से बेरोजगारी दर भी काफी बाद गयी है और इकॉनमी भी संकट के दौर से गुजर रही है | ट्रम्प सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद हालत बेकाबू है इतने ज्यादा संक्रमित लोग है की अमरीका में बेड कम पड़ गए है अस्पताल में मरीज़ो की लाइन लगी है |

Read also hindifreedom.com/interesting-fact/671/ब्रम्हाण्ड-से-जुड़े-50-रोचक-त/(opens in a new tab)

8. विश्व में कोरोना वायरस( Corona virus in the world)

Corona virus kya hai ? दुनिया के 190 देशो अभी कोरोना वायरस की चपेट में है| विश्व स्वास्थ संगठन के अनुसार पूरी दुनिया में 3 ,83 ,000 मोते हो चुकी है कोरोना वायरस से अब तक और पूरी दुनिया में संक्रमितो की संख्या 65 लाख के पार कर गयी है |
और यह आने वाले दिनों में और बढ़ेगी इसका सबसे बुरा असर वैश्विक अर्थव्यवश्ता पर पड़ रहा है कुछ प्रमुख देश जहा सबसे ज्यादा कोरोना से संक्रमित लोग है :

देश का नामकोरोना से संक्रमित लोगकोरोना से मरने वाले
1. America18,81,482108,083
2. Brazil5,58,23731,309
3. Russia4,32,2775,215
4. Spain2,87,01227,127
5. UK2,77,98539,369
6. Italy2,33,51533,530
7. India208,7095,834
8. Germany1,84,1158,676
9. Peru1,74,8844,767
10. Turkey1,65,5554,585

आज हमने Corona virus kya hai ? और इसकी पूरी इनफार्मेशन के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की है आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये |

Categories: Other INFO
Deepak daga: मेरा नाम दीपक डागा है में पांचू में रहता हु में पार्ट टाइम ब्लोग्गर हु मेरा ब्लॉग hindifreedom.com को मैंने 24 may 2020 start किया था मेरा ब्लॉग को बनाने का मुख्य उद्देश्य पाठको को हिंदी भाषा में ज्यादा से ज्यादा वैल्युएबल जानकारी उपलब्ध कराना है मुझे नार्थ ईस्ट इंडिया की संस्कृति से काफी लगाव है इसलिए में वहा की कल्चर से जुडी जानकारी शेयर करना पसंद करता हु | आपको कोई मदद की जरुरत हो तो नीचे कमेंट जरूर करे |