X

विज्ञान से जुड़े 50 रोचक तथ्य जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे

क्या आप जानते है विज्ञान से जुड़े 50 रोचक तथ्य अगर नहीं तो आज हम विज्ञान से जुड़े 50 रोचक तथ्य बताने वाले है जो आपने पहले कभी नहीं सुने होंगे । हमारा विज्ञान में सैंकड़ो अनगिनत रहस्य भरे पड़े है इसलिए हम आपको विज्ञान से जुड़े 50 रोचक तथ्य बताने वाले है जो आपके ज्ञान में इजाफा करेंगे ।

1. क्या आप जानते है एक मनुष्य एक साल में लगभग 15,000 बार सपने देख सकता है ।

2.क्या आपको पता है एक आकाशी बिजली के एक बोल्ट में सूरज की सतह से 5 गुना अधिक गर्मी होती है ।

3. क्या आपको पता हैं एक इंसान का दिल पुरे जीवनकाल में लगभग 15 लाख बैरल रक्त पंप करता है जो की 200 तेल के टैंकरों को भरने के लिए पर्याप्त है ।

4. जब किसी इंसान के शरीर में नब्बे मिनट तक पसीना बहता है तो उसके मस्तिष्क के अंदर उतनी ही ज्यादा सिकुड़न होगी जितनी एक साल में उम्र बढ़ने पर मस्तिष्क में सिकुड़न होगी ?

5.क्या आपको पता है की धातुएं के सपर्क में आने पर धातु की क्रियाशीलता के कारण उनमें विस्फोट होता है? और यह इसलिए होता है क्युकी सोडियम (Na) पानी के साथ प्रतिक्रिया करता है ।

6. जब एक बच्चा पैदा होता है तो उसके शरीर सिर्फ एक कफ रक्त होता है एवं हर 2000 जनम लेने वाले बच्चो एक बच्चा एक से ज्यादा दांत के साथ जनम लेता है ।

7. एक गिलास पानी में अगर हम एक मुट्ठी नमक डालेंगे तो गिलास में पानी का स्तर नीचे चला जायगा ।

8. क्या आपको पता है “हीलियम सुपरफ्लूइड” किसी पात्र में ऊपर चढ़ने पर गुरुत्वाकर्षण के नियम का पालन नहीं करता है?

9. दुनिया का सबसे बड़ा पार्टिकल एक्सेलरेटर जिनेवा में स्थित है। इसे बनाने में 10,000 वैज्ञानिकों ने मिलकर योगदान दिया है और यह ज़मीन के नीचे एक सुरंग में मौजूद है।

10. महान वैज्ञानिक आइंस्टीन को चीजें धीरे समझ में आती थी। इसलिए, मरने के बाद उनके दिमाग को संभाल के रखा है ताकि उनके दिमाग को समझा जा सके।

read also hindifreedom.com/interesting-fact/414/एनिमल-इंटरेस्टिंग-फैक्ट्/(opens in a new tab)/

11. क्या आपको पता है चाँद पर पहले कदम रखने वाले नील आर्मस्ट्रांग अपने साथ फुटबॉल लेकर जाना चाहते थे लकिन नासा ने इसकी अनुमति नहीं दी ।

12. टाइटैनिक फिल्म थिएटर में इतनी लंबी चली की उसकी रील ही घिस गई बाद में पैरामाउंट को दुबारा रील भेजनी पड़ी थी ।

13. एक 60 किलो का मनुष्य चाँद पर 10 किलो और सूरज पर 1680 किलो का हो जायगा ऐसा इसलिए होता है क्योकि चाँद पर गुरुत्वाकर्षण धरती से 1/6 जितना और सूर्य पर 24 गुना होता है ।

14. हमारा गुरु इतना बड़ा गृह है की बाकी बचे सारे ग्रहो को हम जोड़ भी दे तो भी गुरु जितना बड़ा नहीं हो सकता है ।

16 . क्या आप जानते है एक बांस का पेड़ 24 घंटे में 3 फुट तक बढ़ सकता है ।

17. क्या आपको पता है यदि एक दिन सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर नहीं पड़े तो पूरी पृथ्वी पर बर्फ जम जायगी ।

18. विश्व में 1 अरब ऐसे लोग है जिनको पिने के योग्य पानी भी नहीं मिल पाता है और 2 अरब ऐसे लोग भी है जो प्रदूषित पानी पीते हैं ।

19. क्या आपको जानकारी है एक काच से बनी बॉटल को नष्ट होने में तक़रीबन 4000 साल से भी ज्यादा समय लगता है ।

20. विज्ञान से जुड़े 50 रोचक तथ्य क्या आपको पता है लड़किया बहुत अच्छी जासूस होती है ।

21. आप यह नहीं जानते होंगे की हम सब तारो की धूल से बने है ।

22. क्या आपको पता है हमारे शरीर में 99 % खाली जगह है । पृथ्वी पर जितने मनुष्य है अगर उनमे मौजूद सारे परमाणु की बीच की खाली जगह निकाल दे, तो उनकी साइज एक चीनी के दाने के सामान हो जायगी ।

23. जिस तरह आकाशगंगा में १०० अरब तारे होते है ठीक वैसे ही एक मनुष्य के दिमाग १०० अरब न्यूरोंस होते है जहा एक न्यूरॉन्स हजारो न्यूरॉन्स से कनेक्शन बना सकता है ।

24. पृथ्वी पर अबतक जितनी प्रजातिया रह चुकी है उनमे से 99 % विलुप्त हो चुकी है ।

25. पेट में एक दूसरा दिमाग पाया जाता है जिसे ाइन्टेनरी नर्वस सिस्टम कहते है । ाइन्टेनरी नर्वस सिस्टम और हमारा दिमाग मिलकर शरीर की क्रियाओ को चलाते है ।

read also hindifreedom.com/interesting-fact/378/भारत-के-महत्वपूर्ण-50-तथ्य/(opens in a new tab)

26. हमारे सूर्य के प्रकाश को धरती तक पहुंचने के लिए 8 मिनट 17 सेकेंड का समय लगता है और इसकी रफ्तार 1 लाख 86 हजार मील प्रति सेकंड की होती है ।

27. रबर के आविष्कार से पहले पेंसिल का आविष्कार हुआ। और पेंसिल से लिखे शब्दों को मिटाने के लिए पहले ब्रेड का उपयोग होता था ।

28. क्या आपको पता है की शुक्र ग्रह का एक दिन हमारी धरती के 1 साल के बराबर होता है ।

29. आपको आग पैदा करने के बहुत से तरीके पता है लेकिन बर्फ से भी आग उत्त्पन की जा सकती है ।

30. यदि किसी इंसान के डीएनए को पूरा खोल दे तो वह इतना लंबा हो जायेगा कि हम सूरज से प्लूटो, और फिर प्लूटो से सूरज तक कि दूरी को नाप सकते है ।

31. आपको यकीन न हो की जब चांद ठीक हमारे सर के ऊपर होता है तो हमारा वजन थोड़ा कम हो जाता है।

32. विज्ञान की टॉक्सिनीरिंग विधि के आधार पर जहर को पेनकिलर दवा में बदला जा सकता है ।

33.विज्ञान से जुड़े 50 रोचक तथ्य -क्या आप जानते है सूर्य के कोर का तापमान 15 मिलियन ℃ तक होता है ।

34. क्या आप जानते है चाँद का कोई वायुमंडल नहीं है।इस कारण अंतरिक्ष यात्रियों के चाँद पर पैरों के निशान मिटाये नहीं जा सकते क्युकी यहाँ हवा और पानी भी नहीं है। इस वजह से चाँद पर पैरों की निशान 100 मिलियन वर्षों तक रह सकते हैं।

35. वीनस गृह हमारे सौर मंडल का सबसे गर्म ग्रह है। वीनस की सतह का तापमान 450 ℃ तक है।

36. क्या आप जानते है आकाशगंगा के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए प्रकाश को 100,000 वर्ष का समय तय करना पड़ता है ।

37. जब हम छीकते हैं,तो यह इतनी से गति होती है की 100 मील प्रति घंटा के रफ़्तारके बराबर होती है ।

38. एक व्यक्ति अपने सम्पूर्ण जीवन में औसतन पूरी दुनिया के तीन चक्कर लगाने बराबर दूरी पैदल चलकर करता है और एक औसत व्यक्ति अपने जीवनकाल में हर साल गलती से 430 कीड़े खा जाता है ।

39. क्या आप जानते हैं डीएनए एक अग्निरोधी भी होता है ।

read also hindifreedom.com/interesting-fact/483/दुनिया-से-जुड़े-100-रोचक-तथ्य-ज/(opens in a new tab)

विज्ञान से जुड़े 50 रोचक तथ्य

40. -महान वैज्ञानिक गैलीलियो ने 1607 में थर्मामीटर का आविष्कार किया था।

41. एक अनुमान के अनुसार सूर्य आने वाले 5 बिलियन वर्षो तक ही हमको प्रकाश दे पायेगा उसके बाद सूर्य ऊर्जा खत्म हो जाएगी।

42 – हमको संगीत से बहुत प्यार है लेकिन क्या आपको पता है अगर हम फूलों को संगीत सुनाएंगे तो वे ज्यादा जल्दी बड़े होते है ।

43 पहला हृदय प्रत्यारोपण क्रिश्चियन बार्नार्ड द्वारा सन 1967 में किया गया जिसमे मरीज 18 दिनों तक जीवित था ।

44. सूर्य के मध्य से सूर्य की सतह तक आने में फोटोन को 40,000 वर्ष लगते हैं। लेकिन सूर्य की सतह से पृथ्वी तक जाने में मात्र 8 मिनट ही लगते है |

45. अंतरिक्ष पूरा एकदम शांत है, क्योंकि यहाँ पर आवाज़ की यात्रा करने का कोई माध्यम ही नहीं है ।

46. विश्व का पहला कंप्यूटर, “ENIAC”, 27 टन वजनी था, और यह एक हॉल जितने विशाल आकार का था।

47. चंद्रा भेदशाला (ऑब्जर्वेटरी ) विश्व की सबसे बड़ी X रे दूरबीन है। और यह अंतरिक्ष में भेजा सबसे बड़ा उपग्रह है।

48. यदि आप अंतरिक्ष में जायँगे तो आप गला घुटने की बजाए शरीर फटने से पहले ही मर जाएगें क्योंकि वहाँ हवा का दबाब ही नही है।

49. 16 दिसंबर 1811 को न्यू मैड्रिड में 7.9 रिक्टर के भूंकप की वजह से मिसीसिपी नदी उल्टी बहने लगी थी ।

50. विज्ञान से जुड़े 50 रोचक तथ्य– एक इंसान दिन में औसतन 23000 बार साँस लेता है।

हमे उम्मीद है की आपको यह विज्ञान से जुड़े 50 रोचक तथ्य पोस्ट पसंद आया होगा और आपको कुछ नई जानकारिया मिली होगी फिर भी अगर कोई सवाल हो तो कमेंट जरूर करे

Categories: Interesting Fact
Deepak daga: मेरा नाम दीपक डागा है में पांचू में रहता हु में पार्ट टाइम ब्लोग्गर हु मेरा ब्लॉग hindifreedom.com को मैंने 24 may 2020 start किया था मेरा ब्लॉग को बनाने का मुख्य उद्देश्य पाठको को हिंदी भाषा में ज्यादा से ज्यादा वैल्युएबल जानकारी उपलब्ध कराना है मुझे नार्थ ईस्ट इंडिया की संस्कृति से काफी लगाव है इसलिए में वहा की कल्चर से जुडी जानकारी शेयर करना पसंद करता हु | आपको कोई मदद की जरुरत हो तो नीचे कमेंट जरूर करे |