क्या आप जानते है एनिमल इंटरेस्टिंग फैक्ट्स इन हिंदी ? अगर नहीं तो हम आज बात करेंगे कुछ ऐसे रोचक तथ्यों को जो आपने पहले कभी नहीं सुना होगा। जहा तक जानवरो की बात करे तो जानवरो का सदियों से हमारे जीवन से गहरा नाता रहा है ।हम जानवरो से किसी ने किसी रूप में हमारी जिंदगी से जुड़े है ।
जानवर पृथ्वी पर प्रकृति की अनमोल सरंचना है और एक अनुमान के अनुसार दुनिया भर में जानवरो की 87 लाख प्रजातिया है। एवं इतनी बड़ी संख्या में एनिमल इंटरेस्टिंग फैक्ट्स इन हिंदी के बारे में हम शायद बहुत कम ही जानते है । सोचो अगर जानवर नहीं होते तो कैसे लगती बिना जानवरो के दुनिया ?
शायद इतनी रंगीन नहीं होती क्युकी हम इंसान तो मिलते जुलते दिखते है ।लेकिन जानवर पूरी तरह से अलग और लाखो प्रजातिया यह दुनिया भर में जानवरो की विविधता को दर्शाता है और यह प्रकृति की खूबसूरती को और बड़ा देते है।वैसे तो दुनिया में हजारो फैक्ट मिल जायँगे जानवरो के बारे में जो हमको आश्चर्यचकित कर देंगे। लेकिन पूरा एक आर्टिकल्स में बताना मेरे लिए संभव नहीं होगा। में यहाँ पर आपको कुछ एनिमल इंटरेस्टिंग फैक्ट्स इन हिंदी के बारे में जानकारी देकर आपके ज्ञान को बढ़ाने की कोशिस करूँगा ।
फिर आइए जानते है एनिमल इंटरेस्टिंग फैक्ट्स इन हिंदी से जुड़ी कुछ जानकारिया :-
- क्या आपको पता है दुनिया में सबसे कम समय तक जीवित रहने वाला जानवर मेयफ़ील है। इसका संपूर्ण जीवन काल महज 24 घंटे है। Mayfly की कुछ प्रजातियाँ केवल 8-10 घंटे ही जीवित रह सकती हैं।
2. एक तिलचट्टा जिसका सिर कट जाने के बाद भी वह हफ्तों तक जीवित रह सकता है।वास्तव में एक तिलचट्टा का कटा हुआ सिर भी कई घंटो तक जीवित रह सकता है ।
3. एक हाथी दिन में मात्र 2 से 3 घंटे तक ही सोते है और वह सोते समय इतनी गहरी नींद में होते है। की उनको तेज आवाज भी नींद से नहीं उठा सकती है । एक हाथी आम तोर पर 40 km प्रति घंटा के हिसाब से दौड़ सकता है। इतने तेज़ इंसान भी नहीं दौड़ सकते है।और हाथी कभी कूद नहीं सकता।
4. आपको यह जानकार हैरानी होगी की भेड़े खुद का इलाज करने मे सक्षम होतीं है।मान लिए जाये किसी भेड़ को कोई बीमारी हो गई है तब भेड़े खुद अपने इलाज़ के लिए कुछ खास पोधो की तलाश करती है और वह उनको खाकर स्वय ठीक भी हो जाती है।
5. एक गिलहरी एक साल मे हजारो पेड़ लगा लेती है यह खुद उसको भी पता नहीं होता । क्युकी गिलहरीयां कई फलो के बीजो को जमीन मे छिपा कर रखती है। ताकी बाद में उनको खा सकें लेकिन वह कुछ दिनो मे यह भूल जाती है और बाद मे पानी से ये बीज पौधे बन जाते है।
6. जैसे हम किसी को खुश करने के लिए अंगूठी देते है। ठीक वैसे ही पेंग्विन भी अपने साथी को खुश करने के लिए उसको चमकदार पत्थर की कोई चीज देते है। इसी कारण पेंग्विंस अपना ज्यादातर समय चमकदार चीजों को ढूंढने मे ही काट देते है।
7. साठ गायों का एक झुंड एक दिन में कम से कम एक टन दूध से भी ज्यादा पैदा करने में सक्षम होते है ।
8. क्या आप जानते है चींटियाँ अपने जीवनकाल में कभी नहीं सोती है ।और इनके पास फेफड़े भी नहीं होते ।
9. मनुष्यों की तुलना में जानवर 30 गुना अधिक मल पैदा करते हैं जो की हर वर्ष लगभग 1.4 बिलियन टन के करीब होता है ।
10. एक टिड्डा अपने शरीर की लंबाई से करीब 20 गुना लंबी छलांग लगा लेता है ।
11. अगर मछलियों की बात की जाए तो स्टारफिश के पास दिमाग नहीं होता।और कैटफिश मछली के पास 27000 स्वाद कलिका होती है। और अगर बात डॉलफिन की करे तो डॉलफिन हमेशा अपनी एक आंख बंद कर के सोती है।
12. एक गाय जीवन में लगभग 200,000 गिलास दूध देती है।
13. एक शुतुरमुर्ग की आँख उसके दिमाग से भी बड़ी होती है।
Read also hindifreedom.com/interesting-fact/378/भारत-देश-के-महत्वपूर्ण-50-तथ/(opens in a new tab)
14. एक गुफा से निकलते समय चमगादड़ हमेशा बाएं ही मुड़ते हैं।
15 . सबसे ज्यादा सूअर चीन में पाए जाते है और यह दुनिया की आबादी का आधा 50% है ।
16. एक बड़े हाथी के दांत का वजन 9 पॉउण्ड के बराबर होते है ।
17. घोड़ो की एक बेबी प्रजाति जिसका बच्चा जनम के कुछ घंटो के बाद चलने लग जाता है ।
18. क्या आप जानते है एक मगरमछ की आयु लगभग 100 साल होती है ।
19. सार्क ने हमारी पृथ्वी पर डायनसोर से पहले जनम लिया था । साथ ही सार्क हमको कैंसर से भी बच्चा सकता है ।
20 .एक लोमड़ी अपने मुख से १० अलग अलग तरह की आवाज़ निकाल सकती है ।साथ ही लोमड़ी ३० मीटर दूर रखी गंध भी सूंघ सकती है ।
21. सिर्फ हंस ही प्यार में नहीं पड़ते।बल्कि पफ़िंस नाम का एक पंछी पहले अपने लिए जीवन सांथी चुनता है और फिर संभोग करता है । इसके बाद दोनों एक साथ मिल कर चट्टान पर घर बना कर और जीवन भर सांथ रहते है।
22.आप विश्वास नहीं करेंगे एक नीली व्हेल का वजन 30 हाथियों से भी ज्यादा होता है ।
23. एक गधा एक साथ अपने चारो पैरो को देख सकता है ।
24. आप विश्वास नहीं करेंगे लेकिन यह सच है की अंटार्कटिक के ग्लेशियरों में लगभग तीन प्रतिशत की बर्फ पेंगुइन के मूत्र की है।
25. एक झींगा का दिल उसके सिर के अंदर स्थित होता है।
26. एक ऊंट अपने काम जैसे खाना-पीना, सोना और यहाँ तक अपने बच्चे को पैदा भी खड़े-खड़े ही करता हैं । शायद बहुत ही कम आराम करता होगा ।
27. कंगारू पहले पूरी दुनिया भर में रहते थे। लेकिन आज इनकी सिर्फ चार ही प्रजाति बची है और यह ऑस्ट्रेलिया में दिखाई देती हैं। कगारूँओं की जो पूर्वज प्रजातिया पहले वह बंदरों की तरह पैडों में रहा करती थी ।
28. साँप का कान उसके शरीर के अंदर दिमाग में स्थित होता है।कुछ ऐसे होते है जो बिना खाना खा कर दो साल तक जिंदा रह सकते हैं।
29. एक कुत्ते की आँखे इंसानो की आँखों की तुलना में ५गुणा अधिक तेज़ होती है ।
30.Yorkshire Terrier दुनिया का सबसे छोटा कुत्ता था और जिसका वजन सिर्फ चार औंस ही था ।
31. एनिमल इंटरेस्टिंग फैक्ट्स इन हिंदी – क्या आपको पता है गाय खड़ी होकर भी सो सकती है।
एनिमल इंटरेस्टिंग फैक्ट्स इन हिंदी के बारे में
32. एक अनुमान के अनुसार अमरीका में 60 मिलियन कुत्ते रहते है ।
33. अगर घोडा कुछ ख़राब खा लिया और वो उलटी करना चाहे तब भी उलटी नहीं आएगी क्युकी घोडा उल्टी नहीं कर सकता ।
34. एक जिराफ कि जीभ की लम्बाई इतनी ज्यादा होती है कि वह अपनी जीभ से अपने कान भी साफ़ कर सकता है ।
35. आपको शायद इस पर यकीन नहीं होगा की आप घोंघे की आँख काट दोगे तो भी यह कुछ दिनों में नई आंख विकसित कर लेगा ।
36. बिल्ली का इंसान से बहुत पुराना नाता है । क्युकी पिछले 7,000 वर्षों से मानव द्वारा पाली जा रही है साथ ही बिल्ली के कान में 32 मांसपेशियां पाई जाती है ।
37. एक हाथी के लिंग का वजन लगभग 60 किलो तक का हो सकता है ।
38. दुनिया की सबसे जहरीली मछली का नाम stone fish है यह दिखने में आम पत्थर की तरह ही लगती है।
read also hindifreedom.com/culture/246/मणिपुर-की-कला-और-संस्कृति/(opens in a new tab)
39. एक शेर सामान्यत 35 से 40 फिट ऊँची छलांक मार सकता है और शेर अधिकतर घास वाले जगह रहता है ।
40. एक भूखा चूहा अपनी भूख मिटाने के लिए अपनी पूंछ खा लेता है ।
41. एक Honeybees हर एक सेकंड में 200 बार अपने पंख को फड़फड़ा सकती है ।
42. चमगादड़ के पेरो की हड्डियां इतनी पतली होती हैं ।कि चमगादड़ की लगभग 1,200 प्रजातियों में से सिर्फ 2 ही PRJVampire bat, Burrowing bat ,जमीन पर चल सकती हैं ।
43. एक पेड़ के annual rings की तरह ऊंट के भी शरीर के ऊपर बनी काली निशान से उनके आयु का पता लगाया जाता है। उस निशान का रंग गाढ़ा होगा उतना ही ऊंट की आयु ज्यादा होगी ।
44. एनिमल इंटरेस्टिंग फैक्ट्स इन हिंदी – दुनिया का सबसे बड़ा बंदर male mandrill है जिसका वजन 35 kg है ।
45. एक इंसान के 32 दांत होते है लेकिन एक बन्दर 36 दांत होते है ।
46. क्या आप जानते है एक शुतुरमुर्ग की आँख उसके दिमाग से भी बड़ी होती है ।
47. बिल्ली प्रजाती के जितने भी जानवर पाए जाते है जैसे चीता, शेर, बाघ, तेंदुआ या जंगली बिल्ली ये मीठे का स्वाद नही ले सकते है ,क्योकी इनके जीभ मे ऐसी कोई ग्रंथी नहीं लगी होती है । जो मीठे स्वाद को पहचान सके।
48. एक दरयाई घोडा इंसानों की तुलना में बहुत तेजी से दौड़ सकता हैं ।और इनके पसीने का रंग गुलाबी होता है ।
49. एक व्हेल मछली का दिल एक मिनट में मात्र 9 बार ही धड़कता है ।
50. क्या आप जानते है चूहों सिर्फ अपने 18 महीने में 2 लाख से ज्यादा वंशज पैदा कर सकते हैं ।शायद आपको यकीन नहीं हो रहा होगा ।
51. क्या आप जानते है तोता और खरगोश अकेले दो ऐसे जानवर है जो बिना अपना सिर घुमाये पीछे की और देख सकते है।
52. क्या आप जानते है एक जिराफ की जीप 21 इंच तक लम्बी होती है ।
53. क्या आपको पता है की कछुए के दांत नहीं होते है ।
54. एक शुतुरमुर्ग़ 70 KM प्रति घंटे से भी ज्यादा दौड़ सकता है ।
55. क्या आप जानते है ऊँठ एकमात्र ऐसा जानवर है जो इंसानो की तरह थूक सकता है ।
56. क्या आपको इस बारे में मालूम है सूअर दुनिया के चौथे सबसे समझदार प्राणी है ।
57. एक मगरमछ की लार इतनी खतरनाक है की वो स्टील और कांच तक को जला डालती है ।
58. मेंढक जब किसी कीड़े को लपकता है तो उसकी आँखे बंद हो जाती है ।
59. एक डाल्फिन मछली 7 से 8 मिनट तक अपनी साँस को रोक सकती है ।
60. . एक चूहा बिना पानी के ऊँठ से भी अधिक दिन तक जिन्दा रहे सकता है ।
61.एनिमल इंटरेस्टिंग फैक्ट्स इन हिंदी– हाथी 3 मिल दूर से ही पानी की गंध सुंख सकता है ।
62. शेर अपने जीवनकाल में 17 से 18 साल तक जिंदा रह सकता है ।
Read also https://hindifreedom.com/top-10/401/top-10-hindi-songs-2020/
63. क्या आपको पता है दुनिया में सबसे भारी शेर का वजन ३०० किलोग्राम तक है । हालाँकि शेर का वजन 120 से 130 किलोग्राम तक होता है।
64. शेर इतना तेज दहाड़ता है की उसकी आवाज़ आठ किलोमीटर दूर से भी सुनी जा सकती है और एक जवान शेर 81 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ सकता है।
65. एक मगरमछ का सामान्य जीवनकाल ३० से ७० साल तक होता है ।
66. क्या आपको पता है मगरमछ की प्रजाति 240 मिलियन साल पुरानी है यह डायनासोर के समय की है
67. एक मगरमछ पानी में 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से दौड़ सकता है मगरमछ के 24 दांत होने के बावजूद भी उसको चबाना पसंद नहीं है ।
68. एनिमल इंटरेस्टिंग फैक्ट्स इन हिंदी क्या आप जानते है मगरमछ के ९९% बच्चो को मछलिया ही खा जाती है
69. एक मगरमछका दिल जब जमीन पर होता है । तो उसका दिल एक मेमल की तरह और जब वो पानी पर होता है तो उसका दिल एक रपटल की तरह कार्य करता है ।
70. क्या आपको पता है की कंगारू पानी में भी तैर सकते है । और कंगारू अपने कानो को किसी भी दिशा में घुमा सकते है बिना अपना सर घुमाये ।कंगारू कभी भी पीछे की और नहीं देख सकते है ।
71. मांडा ऐसा जानवर है जो बहुत आलसी होता है और वो कभी भी कही भी सो जाता है। मांडा जब पैदा होता है तब उसका वजन मात्र चाय के एक से भी कम होता है और जब मांडा बड़ा हो जाता है । तो उसका वजन 70 से लेकर 100 किलो तक होता है ।
72. खरगोश एकमत्र ऐसा प्राणी है जो अपनी आँखों से चारो दिशाओ में देख सकता है ।
73. आपको पता है सुवरो का दिल इंसानो के दिल से मिलता होने की वजह से उसका उपयोग ह्यूमन हार्ट ट्रांसप्लांट में भी हो चूका है ।
74. ज्यादातर जानवर ऐसे होते है जो भूख लगने पर शिकार करते है । जबकि बिल्ली बिना भूख के ही शिकार कर लेती है ।
75. माना एक बतख का बच्चा पैदा हो जाये और वो आपको १० मिनट तक आपको देख ले । तब वह आपको ही अपनी माँ समझ बैठेगा।
76. जेली मछली को अगर थोड़ी देर के लिए धुप में रख दिया जाए तो उसकी भाप बन जायगी । क्युकी वह 98% तक पानी की बनी होती है ।
77. हम इंसानो का DNA 98 प्रतिसत चिम्पाजी बन्दर से मिलता जुलता है ।
78. फ्लेमिंगो नाम का एक पक्षी तभी अपना खाना खा सकेगा जब उसका सिर उल्टा हो ।
79. एक नर गोर्रिला एक दिन में 18KG तक भोजन कर सकता है।
80. हमिंग बर्ड एकमात्र ऐसा पक्षी है जो उल्टा उड़ सकता है ।
81. एनिमल इंटरेस्टिंग फैक्ट्स इन हिंदी – पेंग्विन 24 किलोमीटर की रफ़्तार से दौड़ सकता है ।
82. क्या आप जानते है जब बन्दर के परिवार में किसी की मृत्यु हो जाती है तब उसका परिवार कुछ दिन खाना पीना छोड़ देते है ।
83.. भेड़िया इतना खतरनाक हो सकताकी वह एक रात में 100 भेड बकरियों को मार सकता है ।
84. एक मगरमच्छ अपनी जीप बहार नहीं निकल सकता क्युकी उसकी जीप उप्पर वाले फड़ से चिपकी होती है ।
85. अगर आप बिच्छू पर शराब डालेंगे तो बिच्छू तड़प कर खुद को ही डंक मार देगा ।
86. एनिमल इंटरेस्टिंग फैक्ट्स इन हिंदी – क्या आप जानते है मधुमक्खियों की आँखों पर भी बाल होते हैं।
87. कुत्ते सामान्यत : एक 2-3 साल के बच्चे जितने समझदार होते हैं।
88. क्या आप जानते है एक कुत्ते का बच्चा अंधा एवं बेहरा और बिना दाँत के जनम लेता है ।
89. कुतो का इंसानो से पुराना नाता है और वे हमारे साथ लगभग 14,000 सालों से रह रहे हैं।
90. एनिमल इंटरेस्टिंग फैक्ट्स इन हिंदी – एक उल्लू का मस्तिष्क बहुत ही छोटा होता है।
Read also hindifreedom.com/uncategorized/385/5g-technology-क्या-है/(opens in a new tab)
91. तितली के एक प्रजाति में इतना ज़हर होता है कि वो छ: बिल्लियों को भी मार सकती है।
92. एक टारेंट्यूला मकौड़ी दो साल से भी ज्यादा समय तक बिना खाने के जीवित रह सकती है ।
93. एक चमगादड़ एक घंटे के अंदर में 1000 मकौड़े खा सकता है।
94. क्या आप जानते है एक मुर्गी साल में लगभग 260 अंडे दे देती है।
95. जब एक बिल्ली की तबियत ख़राब हो जाये तब हमको उसकी तीसरी आँख दिखाई देती है ।
96. आपको पता है कुत्तों को कम रोशनी में भी ज़्यादा बेहतर दिखाई देता है।
97. शार्क के कौर्निया को इंसानों की आँख प्रत्यारोपण के लिए उपयोग किया जाता है।
98. एक कीट (moth) कभी कोई पेट नहीं होता है ।
99. वैज्ञानिकों द्वारा चिलचिट्टों का उपयोग मस्तिष्क की सर्जरी में किया जाता है ।
100. एक हाथी दिन में करीबन 200 लीटर पानी पी लेता है।
आज हमने एनिमल इंटरेस्टिंग फैक्ट्स इन हिंदी के बारे जानकारी हांसिल की है मुझे उम्मीद है की आपका नॉलेज में इजाफा हुआ होगा अगर मेरी जानकारी में कोई कमी हो या आपको पसंद नहीं आयी तो कमेंट करके जरूर बताये |