नार्थ कोरिया एक ऐसा देश है जहा मानवाधिकार नाम की कोई चीज़ भी नहीं है वहा सिर्फ और सिर्फ किम जोंग उन की तानासाही है ऐसे ही नॉर्थ कोरिया से जुड़े 28 रोचक तथ्य को हम बताने वाले है जिनको सुनकर आप दंग रह जायँगे |
1 से लेकर 10 तक नॉर्थ कोरिया से जुड़े 28 रोचक तथ्य
1 . नॉर्थ कोरिया में हर 5 साल बाद चुनाव करवाए जाते हैं, लेकिन वहां सिर्फ एक ही कैंडिडेट होता है.यदि कोई उस एकमात्र कैंडिडेट के खिलाफ वोट करना चाहता है तो वह उसका नाम काट सकता है |
2 . नॉर्थ कोरिया के नागरिकों को किम जोंग-उन के जैसे हेयरस्टाइल रखना होता है. नार्थ कोरिया में महिलाओं और पुरुषों के लिए 28 हेयरस्टाइल अप्रूव किए गए हैं और उनमें से ही एक हेयरस्टायल रखने होते है |
3 . क्या आपको पता है नॉर्थ कोरिया ने साउथ कोरिया को ललचाने के लिए किजोंग डोंग नाम की एक सिटी बनाई. यह एक डमी शहर हुआ करता था- यहां कोई नहीं रहता था लेकिन नॉर्थ कोरिया ने इसे चमकाने और सवारने की पूरी कोशिश की है |
4 .नॉर्थ कोरिया ऐसा पहला देश है जो अपने नागरिकों पर तीन जनरेशन की सजा का कानून लागू करता है. इसके अनुसार यदि कोई व्यक्ति जुर्म करता है तो उसकी आने वाली दो पीढ़ियां भी उसका परिणाम झेलती है | कई बार वहा के नागरिको की तीन पीढ़िया अपनी जिंदगी जेल में काटती हैं |
5 .क्या आपको पता है किम जोंग उन जहा भी जाते है वो अपने साथ खाना, बुलेटप्रूफ लिमोजिन तो लेकर जाते है साथ ही वो अपने पोर्टेबल टॉयलेट भी लेकर जाते है | आपको यह सुनकर थोड़ा जरूर अजीब लगेगा लेकिन यह सच है |
6 . क्या आप जानते है नॉर्थ कोरिया विश्व के ऐसे देशों में शामिल है जिस पर यूएन द्वारा कई प्रतिबंध लगाए गए हैं लेकिन नॉर्थ कोरिया के शासक किंग जोंग को इन प्रतिबंदो से उसकी तानासाही से कोई फर्क नहीं पड़ा है |
7. क्या आप जानते है नार्थ कोरिया ऐसी जगह हैं जहां मानवाधिकार नाम की कोई चीज़ जीवित ही नहीं है. वहा के लोगो को आजादी से जीने का अधिकार भी नहीं है |
8. नॉर्थ कोरिया एक ऐसा देश है जहा पर लोगों को हफ्ते में 6 दिन ही काम नहीं करना पड़ता है, बल्कि उन्हें एक दिन का वॉलेेंटिअर वर्क भी करना पड़ता है |
9. क्या आपको पता है किम जोंग ने अपनी बायोग्राफी रिलीज की, जिसमें उन्होंने दावा किया था की उनका जन्म डबल रेनबो के नीचे हुआ और इस जन्म से आसमान में एक नया सितारा का जन्म हूआ है इसके जरिये वह यह बताना चाहता कि लोग उन्हें ईश्वर के रूप में मानें |
10 आपको पता है नॉर्थ कोरिया में इस समय 2021 नहीं चल रहा है क्युकी नॉर्थ कोरिया में जूश कैलेंडर को फॉलो किया जाता है, जिसकी शुरुआत 1997 में की गयी थी चुकि नार्थ कोरिया में वर्ष की गिनती किम II सुंग के जन्म से की जाती है इसलिए इस वक्त वहां 110 साल चल रहा है |
READ ALSO लड़कियों से जुड़े 74 रोचक तथ्य | Intersting Facts About Girls In Hindi
11 से लेकर 20 तक नॉर्थ कोरिया से जुड़े 28 रोचक तथ्य
- नार्थ कोरिया के हर घर में वहा की सरकार द्वारा नियंत्रित रेडियो लगा हुआ है इसको नागरिकों को इसे बंद करने की अनुमति नहीं है |
12 . क्या आपको पता है अगर आप टूरिस्ट बनकर नार्थ कोरिया आये है तो आप मोबाइल लेकर इस देश में नहीं जा सकते है, आपका मोबाइल एयरपोर्ट पर ही जब्त कर लिया जायेगा है और आप वापस जायँगे तभी दिया जायगा |
- क्या आपको पता है टूरिस्ट को स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करने की भी अनुमति नहीं होती है, वह लगातार गाइड के सुपरविजन में रहते हैं, टूरिस्ट को अकेले जाने या एरिया को एक्सप्लोर करने की इजाजत भी नहीं दी जाती है |
14 क्या आपको पता है नार्थ कोरिया पूरी दुनिया से कटा हुआ है वहा पर टीवी पर सिर्फ 3 चैनलों को इजाजत दी है |
15 .नार्थ कोरिया में किसी को भी गाड़ियां खरीदने की अनुमति नहीं है., यहाँ सिर्फ काननू सरकारी अधिकारियों और मिलिट्री ऑफिशियल ही खरीद सकते है |
- नार्थ कोरिया में आम नागरिको के लिए किसी तरह की इंटरनेट सेवा उपलब्ध नहीं है. यहाँ केवल वीआईपी लोग को ही इंटरनेट सर्फ करने का विशेषाधिकार प्राप्त है. नार्थ कोरिया का अपना ऑपरेशनल सिस्टम है जिसका नाम रेड स्टार है |
17 .नॉर्थ कोरियन लोग पूरी तरह से दुनिया से कटे हुए हैं. न्यूजपेपर्स, मैगजीन और न्यूज चैनल्स को बाहरी दुनिया की किसी भी चीज को कवर करने की इजाजत नहीं है. वह केवल नॉर्थ कोरिया को ही महिमामंडित करने का काम करते हैं |
18 .नार्थ कोरिया में करीब 2.5 लाख नॉर्थ कोरियन को जेल में डालकर रखा हुआ है. इन कैंप्स को इंलेक्ट्रिग फैंसिग से घेरा गया है |
19 .नार्थ कोरिया में कुछ अपराधों के लिए माफी जैसा कोई शब्द है ही नहीं. इसकी कीमत सिर्फ जान देकर चुकानी पड़ती है, जैसे यदि किसी के पास बाइबल पाई गई या कोई पॉर्न या साउथ कोरियाई फिल्म देखता पकड़ा गया तो उसकी सजा मौत होती है, माफी नहीं |
- नार्थ कोरिया में किसी को भी गरीबों की तस्वीर क्लिक करने का अधिकार नहीं है, विशेष रूप से टूरिस्ट को क्युकी किम जोंग उन मानते है कि गरीबों की तस्वीरें देश की तस्वीर को नुक्सान पहुंचाती हैं
21 से लेकर 28 तक नॉर्थ कोरिया से जुड़े 28 रोचक तथ्य
गरीबों की बात की जाये तो, नॉर्थ कोरिया की करीब पूरी आबादी बेहद गरीबी में आती जा रही है
|
22 . नॉर्थ कोरिया में वहा के नागरिको को 8 जुलाई और 17 जुलाई को किसी तरह का सेलिब्रेशन करने की अनुमति नहीं है, बर्थडे की भी नहीं, क्योंकि किम II सुंग और किम जोंग II की मौत इन्हीं दोनों दिन हुई थी |
23. नार्थ कोरिया के नागरिक को जींस पहने का अधिकार नहीं है, जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं और अगर कोई नागरिक इस नियम को नहीं मानता और नियम के खिलाफ जाता है तो उसे कड़ी सजा दी जाती है |
24 . क्या आप जानते है नॉर्थ कोरिया से जुड़े 28 रोचक तथ्य किम जोन-उंग ने अपने अंकल को मरवा दिया था और निर्वस्त्र कर कारागार में 120 भूखे कुत्तों के आगे छोड़ दिया था |
25 . नॉर्थ कोरिया एकमात्र ऐसा देश है जो नेक्रोक्रेसी वाला है, जिसका अर्थ है कि यह देश आज भी एक मर चुके शासक के अधीन काम करता है |
26. क्या आपको पता है नॉर्थ कोरिया ने 2000 महिलाओं की प्लेजर स्क्वॉड बनाकर रखी है |
27. नॉर्थ कोरिया में इतिहास के नाम पर सिर्फ अपने ही देश के बारे बच्चो को पढ़ाया जाता है , जिसमे किम जोंग की बहादुर गाथाएं पढाई जाती है |
28 . नॉर्थ कोरिया की हर बिल्डिंग को ग्रे कलर से पेंट करना जरुरी होता है और उन पर नेताओं की तस्वीरें भी लगी होनी चाहिए |
तो दोस्तों यह थे नॉर्थ कोरिया से जुड़े 28 रोचक तथ्य उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरूर बताये |